: निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन को लेकर कार्यशाला 11 फरवरी को
स्कूल भी काले डस्ट की चपेट में
चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 किनारे उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिनाई के सामने झाड़ियों के बीच कोयले का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. यहां किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान के जैसा काम होता है. एक के बाद एक ट्रक का आना और उससे कोयले उतारने का काम चलता रहता है. इस दौरान कोयले का डस्ट भी आसपास के क्षेत्र को प्रदूषित कर रहा है. निकट में ही स्कूल रहने के कारण स्कूल भी इसकी चपेट में आ रहा है. इससे स्कूल का वातावरण भी दूषित हो रहा है. पुलिस-प्रशासन को जरूरत है इन गौरखधंधों पर लगाम लगाकर क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करें. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-anti-social-elements-set-fire-to-poklen-engaged-in-canal-construction/">जमशेदपुर: कैनाल निर्माण में लगे पोकलेन में आसमाजिक तत्वों ने लगाई आग [wpse_comments_template]